चुनाव के समय जब अचार संहिता लागू हो जाती है तो कई तरह की बंदिशे भी साथ में कानूनन लग जाती है जो ताकि चुनाव को प्रभावित ना कर सके कोई। इसी क्रम में रुपए लेकर चलने के लिए भी कुछ नियम हैं जिसका अनुपालन करना हम सब का दायित्व है।
अगर अचार संहिता लागू हो जाए 50 हजार से अधिक रुपए साथ लेकर चलने पर वैद्य कागजात रखना अनिवार्य है। जिन संस्थाओं (NGO) को संस्था से जुड़े आवश्यक कार्य करने हेतु अपने साथ 50 हजार से अधिक रुपए ले जाने की नौबत भी आ जाए तो ऐसे में तो उस रकम से संबंधित कागजात को साथ ले जाना न भूलें। बैंक से कब निकाला या किस तरह से ये पैसा आपके पास आया, इस पैसे का क्या काम करने जा रहे हैं ये सब सवाल आपसे पुछे जा सकते हैं। संतोषप्रद जवाब ना देने की स्थिति में रकम जब्त की जा सकती है और कानूनी कार्रवाई भी किया जा सकता है। अत आप निकासी संबंधी दस्तावेज जरुर साथ में लें, संभव हो तो ट्रांजेक्शन को बैंक या डी़जिटल माध्यम से करें ताकि अकारण हीं कोई व्यवधान आपकी संस्था (NGO) के द्वारा चलाए जा रहे कार्यों पर ना पड़े।