एनजीओ को साथ मिलकर एसबीआई बैंक शुरु करेगी SBI Youth India Fellowship

एनजीओ को साथ मिलकर एसबीआई बैंक शुरु करेगी SBI Youth India Fellowship

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने SBI यूथ फॉर इंडिया फेलोशिप प्रोग्राम के नाम से एक नई पहल की है। इस प्रोग्राम के तहत एनजीओ (NGO) को साथ लेकर ग्रामीण लोगों के लिए काम किया जाएगा। इस प्रोग्राम में कैंडिडेट को जमीनी स्तर पर काम करने का अवसर मिलेगा। 13 महीने के इस प्रोजेक्ट में अगस्त और अक्टूबर 2016 से 2 बैच शुरू किए जाएंगे।

इस फेलोशिप के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट का भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है। कैंडिडेट की आयु 1 अगस्त 2016 और 1 अक्टूबर 2016 को 21-32 वर्ष के बीच होनी चाहिए। कैंडिडेट के पास स्नातक की डिग्री होनी चाहिए और ग्रामीण परिवेश में काम करने की रुचि भी होनी चाहिए। एसबीआई की इस पहल में एनजीओ (NGO) का योगदान अहम होगा।

Leave a Reply