Advertise with us

द एनजीओ टाईम्स पर विज्ञापन क्यों दें:

  • द एनजीओ टाईम्स एक लोकप्रिय, प्रखर और बेबाक न्यूज पोर्टल है। क्‍वालिटी कंटेंट की वजह से द एनजीओ टाईम्स भारत के लोकप्रिय  वेब पोर्टलों में शामिल है। द एनजीओ टाईम्स पर विज्ञापन देने का मतलब है अपने ब्रांड को विश्वसनीय बनाना। देश-दुनिया के सर्वाधिक पढ़े-लिखे हिंदी भाषियों के बीच अपनी पहुंच बनाना। समाज सेवकों, पत्रकारों, उद्यमियों, अधिकारियों,  छात्रों तक ब्रांड संदेश पहुंचाना।
  • हमारी लोकप्रियता शहरों, कस्बों और गांवों में काम कर रहे एनजीओ, कॉपरेटीव सोसायटी और उनसे जुड़ें हजारों सदस्यों एवं लोगों में है। इन चेंज मेकर तक आप अपने ब्रांड को पहुचाकर उन लाखों लोगों से जुड़ जातें हैं जिनके बीच ये लोग काम करते हैं।
  • एनजीओ और कॉपरेटीव सोसायटी के लिए हिन्दी में एक मात्र न्यूज पोर्टल द एनजीओ टाईम्स पर क्‍वालिटी कंटेंट प्रोवाइड करने से हमारी विश्वसनियता और पहचान अलग है।

द एनजीओ टाईम्स पर विज्ञापन दर :

  • मुख्य पेज पर ‘ Event, Notice & Announcement ‘ बॉक्स में विज्ञापन के लिए न्यूनतम दर Rs. 3500/- रुपये प्रति माह है।
  • मुख्य पेज पर ‘ प्रायोजित बॉक्स’ में पर विज्ञापन के लिए न्यूनतम दर Rs. 5000/– रुपये प्रति माह है।
  • द एनजीओ टाइम्स के ‘Single Advertisement Box’ में सिर्फ होम पेज पर विज्ञापन  के लिए न्यूनतम दर 20 हजार रुपये प्रति माह है। अंदर के सिर्फ एक पेज पर विज्ञापन के लिए न्यूनतम दर 5 हजार रुपये प्रति माह है। सभी पेजों (होम + अंदर) पर विज्ञापन के लिए न्यूनतम दर 50 हजार रुपये प्रति महीने है
  • विज्ञापन की अग्रिम राशि के बाद ही एड कंटेंट विज्ञापित किया जा सकेगा.
  • सभी भुगतान चेक के जरिये स्वीकार किये जाएंगे।
  •  चेक कृपया  Catharsis Communications के नाम से बनाएं.
  •  किसी भी किस्‍म की जानकारी के लिए catharsisindia@gmail.com या thengotimes@gmail.com या 9560775355 पर संपर्क करें.

                                                           धन्यवाद।