“लोकतान्त्रिक संवाद ” के लिए एक पहल.
- एनजीओ से जुड़ी सूचनाओं, खबरों, विश्लेषण, बहस के लिए एनजीओ जगत में सबसे विश्वसनीय और चर्चित नाम है co . बहुत हीं कम अवधि में इस पोर्टल ने अपनी विशिष्टता के जरिए लोकप्रियता हासिल की है.
- एनजीओ पत्रकारिता, श्रेष्ठता व गरिमा बनाए रखने के उद्देश्य से अस्तित्व में आए इस हिंदी पोर्टल के साथ देशभर के अनुभवी, ईमानदार और सचेत मीडियाकर्मियों और समाज सेवियों की टीम जुड़ी है.
- द एनजीओ टाईम्स न सिर्फ एनजीओ जगत से जुड़ी सूचनाएं, खबरें, विश्लेषण प्रकाशित करता है बल्कि समाज सेवियों, मंत्रियों, मंत्रालय के अधिकारियों, अनुदान देने वाली संस्थाओं, कॉपरेटिव, सीएसआर और एनजीओ के दिग्गजों का इंटरव्यू प्रकाशित कर एनजीओ और सोशल वर्क जगत की दशा-दिशा के प्रति समझ विकसित करने में मदद देता है।
- इस पोर्टल के लेखक देश जानेमाने पत्रकार, सोशल वर्कर और प्रबुद्ध जन हैं. इस पोर्टल के लेखक, देश के आम जन की सोच-समझ व संवेदना को बेबाक और बेलाग तरीके से बयान करते हैं.
- द एनजीओ टाईम्स के साथ सक्रिय रूप से काम करने वाले दिल्ली, लखनऊ, रांची, जयपुर, पटना आदि बड़े शहरों में तो हैं ही, छोटे शहरों में भी मौजद हैं.
किसी भी जानकारी, सुझाव के लिए thengotimes@gmail.com पर ईमेल कर संपर्क कर सकते हैं.