परिधान चुनते समय यह देखना नितांत आवश्यक है की परिधान की शैली आपकी जीवन शैली से मेल खाती है ये नहीं, क्या वह आपको वही रूप दे सकता है जैसा आप अपने को दिखाना चाहते हैं, क्या वह परिधान जिसको आप पहन रहे हैं, वह आपको गरिमा, प्रतिष्ठा, गौरव, तथा शोभा भी प्रदान करता है या नहीं। शेक्सपीअर ने ठीक हीं कहा था “The apparel often proclaims the man”, ऐसा कह उसने वस्त्र के महत्व व व्यक्ति की अभिरुचि को दर्शाया है
Tag: भारतीय वेशभूषा
भारतीय वेशभूषा और वस्त्र । इनका शारीरिक तथा मानसिक स्वास्थ्य के लिए महत्व
यदि प्रकृति, स्वास्थ्य तथा आवश्यकता के अनुसार देखा जाये तो पहनावे के विषय में भारतीय मनीषियों की मान्यता बहुत प्रशंसनीय तथा हितकर है। वे प्रकृति के इस नियम को जानते थे कि शारीरिक तथा मानसिक स्वास्थ्य रक्षा की दृष्टि से वायु तथा सूर्य के प्रकाश का हमारी देह से जितना संपर्क रहेगा उतना ही लाभदायक होगा।