चंडीगढ़ : NGO गोडविन एडुकेशन सोसायटी ने चंडीगढ़ के सरकारी उच्च विध्यालयों में स्टेट हेल्थ सोसायटी के साथ मिलकर यक्ष्मा जानकारी कार्यक्रम का आयोजन किया। बच्चों को जादूगर वेद प्रकाश ने अपने जादू की कला का जौहर दिखा कर इस बीमारी से संबंधित बातें बताई। लगभग 900 बच्चों को यक्ष्मा के लक्षण और ईलाज के तरीके से अवगत कराया गया। बच्चों में भी इस कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साह दिखा, खासकर जादू के माध्यम से उन तक संदेश पहुंचाना उन्हें अच्छा लगा।