ब्रुक होस्पिटल फॉर एनिमल (Brooke hospital for animals) नाम की संस्था ने विदेशी मुद्रा विनियमन अधिनियम (FCRA) के तहत पंजीकृत गैर-सरकारी संगठनों को इक्विने कल्याण परियोजना के कार्यान्वयन के लिए अभिरुचि (EOI) भेजने का अनुरोध किया है. ज्यादा जानकारी के लिए www.thebrookeindia.org पर विजिट करें. आवेदन भेजने की आखिरी तारीख 25/02/2014 है. यह परियोजना निम्नलिखित जिलों में है.:-
1. चमोली, रुद्रप्रयोग (उत्तराखण्ड)
2. रामपुर (उत्तर प्रदेश)
3. जे.पी. नगर (उत्तर प्रदेश)
4. पीलिभीत और लखीमपुर (उत्तर प्रदेश)