नई दिल्ली: कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को सामाजिक कार्यकर्ताओं से बातचित करते हुए आश्वासन दिया कि वे संसद में भ्रष्टाचार विरोधी ( PREVENTION OF CORRUPTION) और कल्याणकारी विधेयकों को पारित कराने के लिए हर संभव प्रयास करगें. कांग्रेस कार्यालय में सामाजिक कार्यकर्ताओं और एनजीओ के सदस्यों से बातचीत करते हुए राहुल गांधी ने यह भी कहा कि सड़क पर फेरी लगा कर रोजी कमाने वालों और निशक्त जन अधिकार से संबंधित कानून का लक्षित लोगों को लाभ पहुंचाना है.
राहुल ने इन विधेयकों को पारित कराने की मांग को लेकर मुलाकात करने आए सामाजिक कार्यकर्ताओं से कहा कि, मैं आपके साथ हूं, मुद्दा संसद में कामकाज होने का है, हमारे पास जो भी ताकत है हम उसका इस्तेमाल करेंगे.
निखिल डे जो की भ्रष्टाचार विरोधी कार्यकर्ता हैं ने जब कहा कि सामाजिक कार्यकर्ता इस मुद्दे को अधर में नहीं छोड़ सकते, तो इस पर राहुल ने जवाब दिया कि ‘‘हम भी इसे अधर में नहीं छोडऩा चाहते.’’