तमाम कायदे-कानून और गुनहगारों को सख्त सजा मिलने के बावजूद भी राजधानी दिल्ली में महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध कम नहीं हो रहा। शनिवार कीरात हौजखास इलाके में एक महिला के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया तो वहीं निजामुद्दीन इलाके में भी दो लड़कियों को अगवा करने की कोशिश की गई।
हौजखास इलाके में एनजीओ चलाने वाली पीड़ित महिला एक ने तीन युवकों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है। आरोपी एक मंदिर में काम करने वाले बताए गए हैं, जहां एनजीओ चलाने वाली पीड़ित महिला का भी आना-जाना था। महिला की शिकायत पर हौजखास थाने की पुलिस ने मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और तीसरे की तलाश की जा रही है।