हजारों वंचित बच्चों की जिंदगी को बेहतर बनाने के लिये काम कर रहे भारतीय एनजीओ मैजिक बस को लारैस विश्व खेल पुरस्कार में सम्मानित किया गया। इंग्लैंड के मैथ्यू स्पेसी द्वारा शुरू की गई मैजिक बस का लक्ष्य बच्चों को गरीबी से निकालना है। तेरह बरस पहले शुरू किये गए मैजिक बस कार्यक्रम का लक्ष्य 2016 तक दस लाख बच्चों को अपनी छत्रछाया में लेना है। लारेस फाउंडेशन शुरू ही से मैजिक बस का प्रायोजन कर रहा है।
पुरस्कार लेने के बाद स्पेसी ने कहा, ‘‘ मैजिक बस को 15 बरस हो चुके हैं। इसकी शुरूआत मेरे दफ्तर के बाहर सड़क पर खड़े 15 लड़कों से हुई जिन्होंने एक दिन तय किया कि वे अपनी जिंदगी की तस्वीर बदल देंगे। अब तीन लाख बच्चे इसके साथ हर हफ्ते जुड़ रहे हैं।’’
(स्रोतः प्रभासाक्षी)