आगरा: ‘हिंदुस्तानी बिरादरी’ नाम की एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ), मुस्लिम महिलाओं को लोकसभा चुनाव में हिस्सा लेने और मतदान के लिए प्रोत्साहित करने हेतु सराहनीय काम कर रही है। संस्था मुस्लिम महिलाओं को मतदान की जानकारी देने, उसका महत्व समझाने तथा मतदान के लिए प्रोत्साहित करने के संदर्भ में एक कमेटी का भी गठन किया है।
एनजीओ के अनुसार मुस्लिम पुरुष तो मतदान को लेकर उत्साहित हैं, लेकिन महिलाएं मतदान के लिए बाहर नहीं जाती, इसी तरह दलित और कमजोर तबके की महिलाएं भी बाहर नहीं जातीं। हालांकि, एनजीओ की रुचि इस बात में नहीं है कि वे किसे वोट करें लेकिन उद्देश्य यह है कि अधिक से अधिक मुस्लिम महिला मतदाताओं की भागीदारी हो । एनजीओ की इस पहल को काफी सराहना मिल रही है।