पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में सक्रिय गैर सरकारी संगठन ग्रीनपीस इंडिया का नया प्रमुख जानेमाने पर्यावरणविद रवि चेल्लम को बनाया गया । रवि चेल्लम के कार्यकारी निदेशक बनाए जाने की घोषणा संस्था ने बुधवार को की।
मुस्किलों के दौर से गुजर रहीं संस्था को उबारने की चुनौतियों होंगी नए प्रमुख के सामने। ग्रीनपीस इंडिया ने कहा है कि चेल्लम एनजीओ को सहारा देंगे जो सरकारी एजेंसियों की कई चुनौतियों का सामना कर रहा है। पिछले साल जून में यौन उत्पीड़न के आरोपों के चलते तत्कालीन कार्यकारी निदेशक समित अइक ने इस्तीफा दे दिया था। उनके अलावा कार्यक्रम निदेशक दिव्या रघुनंदन ने भी इस्तीफा दे दिया था।
सरकार ने देश के हितों को खिलाफ काम करने के आरोप में ग्रीनपीस इंडिया का लाइसेंस छह माह के लिए निलंबित करते हुए उसके विदेशी फंड लेने पर रोक लगा दी थी। इसके अलावा अलावा उसके सभी खाते भी सील कर दिए गए थे। इन परिस्थितियों नए निदेशक को फिर से सरकार के साथ तालमेल बैठाने, अपने काम से संस्था पर लगे आरोपों के कारण संस्था की धुमिल हुई छवि को अच्छा बनाने की अहम जिम्मेवारी होगी।