मध्य प्रदेश पल्हर नगर के कृष्णबाग कॉलोनी में सोमवार शाम एक एनजीओ के कर्मचारी की पत्नी की गला रेतकर घर में ही हत्या कर दी गई। महिला के शव के पास पति भी बदहवास अवस्था में पड़ा हुआ मिला. घटनास्थल की स्थिति को देखते हुआ पुलिस को शक है कि पति ने ही हत्या की, फिर लूट का रूप देने के लिए घर का सारा सामान बिखेर दिया. हालांकि कुछ हीं घंटे में पुलिस ने उसकी पोल खोल दी.
एएसपी विनयप्रकाश पॉल के मुताबिक शाम 6.30 बजे पुलिस को घटना की सूचना मिली. पुलिस मौके पर पहुंची तो घर के किचन में प्रियंका उर्फ पिंकी पांचाल (22) की लाश मिली. पास में पति कमलेश (25 वर्ष) औंधे मुंह लेटा पाया गया. कमलेश के गले में मफलर कसा हुआ था और हाथ चेहरे के पास सटे थे, हाथ और शरीर पर कपड़े की रस्सी ऐसे लपटी थी जैसे उसे बांधा गया हो. घर में सारा सामान बिखरा था, गहने पलंग के नीचे मिले. हालांकि लूट होने का साक्ष्य नहीं मिला हैं, डॉक्टर और फोरेंसिक एक्सपर्ट की रिपोर्ट से पता चला कि कमलेश के शरीर पर कहीं चोट नहीं है. पुलिस को घर में भी किसी बाहरी व्यक्ति के फिंगर प्रिंट नहीं मिले. इन्हीं सब आधारों पर पुलिस मान रही है कि कमलेश ने ही पत्नी की हत्या की है.