ग्रेटर नोएडा: जिलाधिकारी ने प्राथमिक व जूनियर स्कूलों की नियमित समीक्षा शुरू की है। इसके लिए स्कूलों से माह में दो बार डाटा मंगाया जा रहा है। इसमें छात्रों की उपस्थिति से लेकर मिड डे मील जानकारी एकत्र की जा रही है। मिड डे मील की जानकारी के साथ-साथ वर्दी वितरण आदि कामों की भी समीक्षा हो रही है।
जिले में गैर सरकारी संस्थाओं के पास मिड डे मील की जिम्मेदारी है। प्रशासन को यह शिकायत मिली है कि संस्थाएं छात्रों की संख्या अधिक दिखाकर मिड डे मील में हेरफेर करती हैं। छात्रों को वितरित की जाने वाली वर्दी व किताबों में विलंब को लेकर भी शिकायतें मिल रही थीं।
मिड डे मील को लेकर शिकायत मिली थी। जांच के बाद मिड डे मील वितरण करने वाली संस्थाओं को पचास फीसद धनराशि का भुगतान कराया गया। स्कूलों की पंद्रह दिनों में समीक्षा की जा रही है। इसके लिए स्कूलों से डाटा मंगाने के शिक्षा विभाग को निर्देश दिए गए थे।
…………………………………………………………………………………………………………………
द एनजीओ टाइम्स हिंदी में देश के प्रतिष्ठित एनजीओ और सीएसआर समाचार पोर्टल है। दएनजीओटाइम्स.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें [email protected] पर भेज सकते हैं या 09560775355 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
मिड डे मील में हेरफेरी की शिकायत को ध्यान में रखते हुए ग्रेटर नोएडा के प्राथमिक व जूनियर स्कूलों की नियमित समीक्षा
Key words- मिड डे मील । ग्रेटर नोएडा । गैर सरकारी संस्था । एनजीओ । NGO । Greater NOIDA । Mid Day Meal