हाथरस : पिछले दिनों जनपद के एक स्कूल में घटिया मिड डे मील भेजने के मामले में एक एनजीओ को नोटिस दिया गया है। साथ ही, बिना चेकिंग मिड डे मील वितरण कराने पर दो एबीआरसी को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
मिड डे मील बांटने की जिम्मेवारी एनजीओ के हाथों में पिछले कई सालों से है। मिड डे मील की जांच करने के लिए बीएसए के स्तर से सह समन्वयक आदि की ड्यूटी लगाई जाती है, जो एनजीओ के किचन पर जाकर व्यवस्थाओं को देखे। और यदि मिड डे मील ठीक न हो तो उसे वितरित नही कराया जाए।
तमाम व्यवस्थाओं के बावजूद जनहितकारी सेवा संस्थान ने गत दिनों जीएसएएस कन्या उमा विद्यालय में दो दिन घटिया मिड डे मील वितरित कराया। छात्राओं ने यह खाना खाने से मना कर दिया था और प्रधानाचार्या अंहिसा नाइटेगिल ने इसे वापस करा दिया था। इस पूरे प्रकरण को जिलाधिकारी ने गंभीरता से लिया और जांच कर कार्रवाई के निर्देश बीएसए देवेन्द्र गुप्ता को दिए गए। बीएसए ने एबीआरसी हसायन मनोज गौड़ व एबीआरसी हाथरस रविकांत मिश्र को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है साथ में एनजीओ संचालक को भी नोटिस जारी किया है।