लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी के प्राइमरी स्कूल के छात्रों को सितंबर महीने से मिड डे मील के रूप में टिफिन बंद खाना मिलेगा। भोजन की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए इसकी इसका काम कर रही अक्षय पात्र संस्था इसकी तैयारियों में जुटी है। इसकी जानकारी मिड डे मील की निदेशक के अनुसार भोजन पूरी तरह मशीनों से बनेगा और टिफिन बंद खाना स्कूल के बच्चों को दिया जाएगा। यह जिम्मेदारी गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) अक्षय पात्र को दी गई है। योजना के तहत छात्रों को सप्ताह के चार दिन चावल और दो दिन गेंहूू से बना हुआ भोजन दिया जाएगा।