आगरा: प्रदेश में मिड डे मील योजना में हुए घोटाले में कई बड़ी मछलियां जाल में फंस रहीं है। अब मैनपुरी मिड-डे मील घोटाले में सीबीआइ जांच की तपिश आगरा भी पहुंच गई है। आगरा बीएसए कार्यालय में मिड-डे मील के दस्तावेज खंगाले जा रहें और प्रथम दृष्टया इनमें बड़ी गड़बड़ी सामने आई है
सीडीओ द्वारा बीएसए कार्यालय पहुंच कर ड-डे मील के दस्तावेज मांगे, दस्तावेज मांगने से मिड-डे मील के जिला समन्वयक जितेंद्र सिंह और सहायक कर्मचारी अमित के चेहरे की हवाइयां उड़ गई। बाबू के अनुपस्थित होने की बात कह वो पूरे दस्तावेज दिखाने में असमर्थता जताई। जांच के दौरान कनवर्जन कॉस्ट में करीब तीन लाख रुपये का हिसाब नहीं मिला। जब इसके संबंध में जिला समन्वयक से पूछा तो वह कोई संतोष जनक जवाब नहीं दे सके।