मोदीनगर। शनिवार को भोजपुर ब्लाक के 140 स्कूलों में मिड-डे-मील का भोजन वितरित नहीं हो सका इसका कारण मिड-डे-मील के लिए भोजपुर ब्लाक के लिए अभी तक नए एनजीओ का चयन न होना है । मिड-डे-मील के नहीं बटने से करीब 15 हजार स्कूली बच्चों को भूखे रहकर घर लौटना पड़ा। इधर मिड-डे-मील का वितरण करने वाली संस्था ने जिलाधिकारी को लिखकर अपनी संस्था का अनुबंध समाप्त करने की गुजारिश की है।
मिड-डे-मील का वितरण करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से संस्था का चयन होना है। एक सप्ताह से अधिकारियों के विवाद के चलते ब्लाक स्तर पर संस्थाओं का चयन नहीं हो पाया है। जबकि एनजीओ द्वारा आवेदन किए जा चुके हैं। भोजपुर ब्लाक में मिड-डे-मील का वितरण करने वाली संस्था सुप्रभात एजूकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी की ओर से शनिवार को मिड-डे-मील का वितरण रोक दिया गया।