पटना । बिहार सरकार मिड डे मील के लिए कक्षा एक से पांच तक के एक बच्चे पर 3.59 रुपए और कक्षा छह से आठ तक के लिए एक बच्चे पर 5.38 रुपए देगी। पूर्व में यह दर क्रमश: 3.35 रुपए और पांच रुपए थे। केंद्र सरकार ने पूर्व में निर्धारित दर पर साढ़े सात फीसदी बढ़ोतरी करते हुए इसकी सूचना राज्य को भेज दी है। नया दर एक जुलाई 2014 से लागू होगा। मिड डे मील के लिए बिहार का 2014-15 का बजट 1801 करोड़ का है।
बिहार में औसतन एक करोड़, 30 लाख बच्चे रोजाना मिड डे मील खाते हैं। नए दर के अलावा मिड डे मील के लिए चावल दिए जाते हैं। अनाज और राशि बच्चों की संख्या के आधार पर विद्यालयों को दी जाती है।