बलिया : एनजीओ द्वारा हाटकुक्ड योजना का संचालन व इस योजना के तहत गर्म बना भोजन आंगनबाड़ी केंद्रों तक पहुंचाने के लिए जारी शासनादेश को लागू करने को लेकर नागरा क्षेत्र में लापरवाही वरती जा रही है। विशेष सचिव उत्तर प्रदेश शासन द्वारा 27 अगस्त 2013 को निदेशक बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार को प्रेषित पत्र के अनुसार आगनबाड़ी केंद्र तक समय पर ताजा पका भोजन पहुंचाने हेतु संसाधन इंसुलेटेड वैन आदि होनी चाहिए। लेकिन इससे अलग नगरा क्षेत्र के आगनबाड़ी केंद्रों पर एनजीओ द्वारा कहीं पर पिकअप से तो कहीं टेंपो से खिचड़ी पहुंचाई जा रही है। कहीं भी इंसुलेटेड वाहन का प्रयोग नहीं हो रहा है।
शासनादेश के अनुसार भोजन को आगनबाडी केंद्रों पर ग्रीष्मकाल में सुबह 10 से 11 बजे के मध्य पहुंच जाना चाहिए किंतु इसमें भी मनमानी चलती है। नगरा मुख्यालय से 22 से 24 किमी दूर सुदूर क्षेत्र में कभी भी समय से भोजन नहीं पहुंच पाता है। इसे लेकर आगनबाड़ी बच्चों के माता-पिता और कार्यकर्ताओं में भी रोष देखा जा रहा है।
विभाग के अधिकारी का कहना है कि शासनादेश का हर हाल में अनुपालन कराया जाएगा, और नगरा में इंसुलेटेड वाहन का प्रयोग क्यों नहीं हो रहा है इसकी जाच कर दोषियों पर कार्रवाई होगी, साथ हीं केंद्रों तक समय से भोजन पहुंचे इसके लिए भी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
……………………………………………………………………………………………………………………………………..
द एनजीओ टाइम्स हिंदी में देश के प्रतिष्ठित एनजीओ और सीएसआर समाचार पोर्टल है। दएनजीओटाइम्स.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें [email protected] पर भेज सकते हैं या 09560775355 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Key words-एनजीओ,मिड डे मील,बलिया,NGO,Mid Day Meal, Balia