मानव तस्करी पर आधारित निर्देशक तबरेज नूरानी की फिल्म ‘लव सोनिया’ 11 अक्टूबर को संयुक्त राष्ट्र में दिखाई जाएगी। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए आमंत्रित किया गया है। इसकी मेजबानी यूनाइटेड नेशन ऑफिस फॉर ड्रग्स एंड और मानव तस्करी के खिलाफ काम कर रही भारतीय संस्था ‘अपने आप’ कर रही है।
‘लव सोनिया’ एक भारतीय ग्रामीण लड़की की जीवन से जुड़ी सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्म है। कैसे वह अपनी बहन को बचाने की कोशिश में खुद भी दुनियाभर में फैले मानव तस्करी के जाल में फंस जाती है। मृणाल ठाकुर इस फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं जो कि ‘कुमकुम भाग्य’ सीरियल से मशहूर हुई थी। मृणाल के अलावा मनोज वाजपेयी, राजकुमार राव, रिचा चढ्ढा, आदिल हुसैन और अनुपम खेर ने भी फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। सामाजिक सरोकार से जुड़ी ऐसी फिल्म बनाने वाले निर्देशक तबरेज नूरानी की सफलता अन्य फिल्मकारों के लिए भी प्रेरणादायक हैं।