मुंबई के लोग अब 1 रुपए प्रति लीटर की रियायती कीमत पर‘एक्वाटीएम‘से पानी भी खरीद सकेंगे। अपनी तरह की पहलीसुविधा की यह पहल गैर सरकारी संगठन वंदना फाउंडेशन ने मुंबईवासियों के लिए यह शुरू की है। इस पानी वेंडिंग मशीन को ‘एक्वाटीएम‘ नाम दिया गया है।
फाउंडेशनने कहा है कि ‘एक्वाटीएम‘ से हर दिन 1,000 लीटर पानी लिया जासकताहै। इन जल एटीएम के लिए वंदना फाउंडेशन ने एक अन्य एनजीओ एक्वारकाफ्ट से हाथमिलाया है। अभी इस तरह का यह वेंडिंग मशीन मनखुर्द में स्थापित किया गया है