उदयपुर। प्रथम इनक्लूसिव इंडिया फोरम 2014 का आयोजन उदयपुर में किया गया। देश में अपनी तरह का यह पहला आयोजन है जिसमें हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के पूर्व छात्र, सीएसआर डिवीजन प्रमुख, एनजीओ संस्थापक और कार्यकारी प्रमुख शामिल हुए। कार्यक्रम में कॉपोरेट संस्थान जैसे हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड, सिक्योर मीटर्स, एनजीओ आजीविका ब्यूरो, सेवा मंदिर, अर्थ और सेंटर फॉर डवलपमेंट जैसी प्रमुख संस्थानो हिस्सा लिया ।
आईआईएम उदयपुर के निदेशक प्रो. शाह ने कहा कि विकास के लिए सामाजिक सरोकारों वाले कार्य करने वालों तथा बिजनेस जगत को मिलकर काम करने की जरूरत है। जेनसार टेक्नोलोजी के सीईओ गणेश नटराजन ने देश के प्रत्येक घर में कम से कम एक व्यक्ति को टेक्नोलोजी में दक्ष होने की जरूरत बताई।
दूसरे सत्र में भारत में डेवलपमेंट मैनेजमेंट सेक्टर (Development Management Sector) क्या काम करता है और क्या नहीं इस पर चर्चा हुई। इसमें एडवांस ग्रुप के सीईओ अंशुल अरोड़ा, पीरामल फाउंडेशन के आदित्य नटराज, सेवा मंदिर के अजय मेहता, नेशनल फाउंडेशन की रीता सोनी, अनूप कौल, डॉ. उमा गणेश आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।