सागर जिले में एचआईवी पॉजिटिव और एड्स पीड़ितों की लगातार बढ़ती संख्या लोगों की चितां बढ़ा रही है। एक आंकड़ें के मुताबिक पिछले 12 वर्षो में 142 लोगों की मौत एड्स से हुई है। एक परामर्श केंद्र में 40 हजार से ज्यादा लोग परीक्षण करवा चुके हैं, जिसमें 406 एड्स रोगी मिले हैं। इनमें 282 पुरुष हैं तो 135 महिलाएं। 14 समलैंगिक और 5 बच्चे भी एड्स रोगी पाए गए हैं।
रोगियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी को देखते हुए जिले में चार एकीकृत परामर्श एवं जांच केंद्र (आईसीटीसी) की स्थापित किए गए हैं। जांच के दौरान पॉजिटिव पाए जाने पर रोगीयों को एआरटी सेंटर रेफर कर दिया जाता है।
मध्य प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी के सहयोग से जिले में सागर नेटवर्क संस्था और तुमुल सोशल फाउंडेशन डेवलपमेंट सोसायटी नाम की दो एनजीओ कार्य कर रही हैं।