रामगढ़ : सातवां क्षेत्रीय मानसिक नि:शक्त बच्चों के अभिभावकों के लिए दो दिवसीय सम्मेलन स्थानीय होटल ट्रीट रेजिडेंसी के सभागार में आयोजित किया गया. सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व नि:शक्तता आयुक्त सतीश चंद्रा व विशिष्ट अतिथि के रूप में समाज कल्याण के सचिव राजीव अरुण एक्का उपस्थित थे.
श्री सतीश चंद्रा ने कहा कि समाज को मंद बुद्धि के बच्चों को समझने की जरूरत है. अगर उन्हंत बेहतर माहौल और सहयोग दिया गया तो ये बच्चे भी अपना जीवन सुचारु ढ़ंग से जी सकते हैं. उन्होंने कहा कि मंद बुद्धि के बच्चों को उनके अधिकार को दिलाने के लिए उन्हें सामाजिक परिवेश से जोड़ने की दिशा में काम करने की जरूरत है. वहीं श्री एक्का ने कहा कि सरकार की कई योजनाएं नि:शक्तों के विकास के लिए चलायी जा रही है. इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता संजयलाल पासवान ने एनजीओ भविष्य किरण को पांच हजार की सहयोग राशि दी.