छपरा : मशरक के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय में मिड डे मील खाने से जूलाई 2013 में हुई 16 बच्चो की मौत और अन्य के बीमार होने के मामले की नामजद आरोपी मीना देवी और उनके पति अर्जुन राय को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में मंगलवार पेश किया गया।
मिड डे मील खाने से हुई बच्चो की मौत और अन्य के बीमार होने के मामले की सुनवाई सेशन कोर्ट में किया जा रहा है। इस मामले में दोनों के विरुद्ध आरोप तय किया जाना है, लेकिन बचाव पक्ष के अधिवक्ता के द्वारा आरोपों को चुनौती के लिए दाखिल आवेदन पर पहले सुनवाई होनी थी, परंतु मूल अभिलेख की उपलब्धता नहीं होने के कारण सुनवाई नहीं हो सकी। अब इस मामले में सुनवाई आगामी पांच मई को होगी। मूल अभिलेख जिला जज कोर्ट में मशरक थाना कांड संख्या 154/13 में अप्राथमिकी आरोपी बनाये गये ध्रुव राय और गंगा राय के अग्रिम जमानत की आवेदनों की सुनवाई के लिए भेजा गया है, जिसकी सुनवाई 28 मार्च को है।