20 लाख से ज्यादा एनजीओ, 1.2 अरब की आबादी वाले हिन्दुस्तान मे : CBI
नई दिल्ली: भारत की प्रमुख जांच एजेंसी, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की माने तो इस समय देश के राज्यों और संघ शासित प्रदेशों में 20 लाख से ज्यादा एनजीओ काम कर रही है। भारत में एनजीओ क्षेत्र में काफी विस्तार हो रहा है। केंद्रीय जांच ब्यूरो के अनुसार 1.2 अरब की आबादी वाले देश में गैर-सरकारी संगठनों के क्षेत्र में अपार संभावनाएं है। लेकिन गैर सरकारी संगठनों में जवाबदेही की कमी है । सुप्रीम कोर्ट में दायर एक पीआईएल के जवाब में सीबीआई ने इन सभी तथ्यों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया।
सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट को बताया की कई संस्थाएं हैं जो अपने अनुदान और खर्च का विवरण आयकर विभाग के सम्मुख प्रस्तुत नहीं करते। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने राज्यों और संघ राज्य क्षेत्रों से गैर सरकारी संगठनों और उनके धन का लेखा परीक्षा की स्थिति के आपरेशन के बारे में जानकारी मांगने पर यह बात सामने आई । सोचनीय यह है कि मामले के संवंध में आंकड़े जुटा रही सीबीआई को देश के कई प्रमुख राज्यों से मांगी गई जानकारी नहीं मिली. दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश ने अपने राज्य क्षेत्र में सक्रिय गैर सरकारी संगठनों की संख्या के बारे में कोई डेटा उपलब्ध नहीं कराया ।
राज्य स्तर पर गैर सरकारी संगठनों की संख्या अकेले उत्तर प्रदेश में ही 5,48,194 है। केरल में 3,69,137, में महाराष्ट्र 1,07,797, मध्यप्रदेश में 1,40,000 और गुजरात 75,729 गैर सरकारी संगठनों का बड़ा जाल है।
गैर सरकारी संगठनों को मिले अनुदान की बात करें तो वर्ष 2002-09 के बीच विभिन्न गैर सरकारी संगठनों को लगभग 6654 करोड़ रुपये विकास कार्य के लिए सरकार द्वार निर्गत की गई।