रांची: एनजीओ नवभारत जागृति केंद्र और बेसिक नीड्स बेंगलुरु के संयुक्त तत्वावधान में राचीं में ‘मानसिक स्वास्थ्य और विकास मॉडल का झारखंड में प्रभाव’ विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम विभिन्न स्कूलों में चलाने संबंधी मामलों पर चर्चा की गयी।
मुख्य अतिथि के तौर पर रिनपास के निदेशक डॉ केके सिन्हा कहा कि नवभारत जागृति केंद्र के कामों की सराहना की और कहा संस्था के प्रयासों में रिम्स प्रबंधन सहयोग करेगा। नवभारत जागृति केंद्र के अध्यक्ष गिरिजा सतीश ने बताया कि मानसिक रोगियों के इलाज में प्रशिक्षित कार्यकर्ताओं की जरूरत है साथ ही एक समेकित सोच के साथ समस्याओं का समाधान और पुनर्वास का प्रावधान करे।