मिड डे मील बांटने वाली एनजीओ को खाद्य लाइसेंस दिखाने के निर्देश ।
हाथरस : शासन ने मिड डे मील बांटने वाली संस्थाओं से कहा है कि वे बिना खाद्य लाइसेंस के विद्यालयों में बच्चों को मिड डे मील नहीं बांट सकेंगे। जिले में मिड डे मील बांटने का काम तीन एनजीओ द्वारा किया जा रहा है, तीनों संस्थाओं को खाद्य लाइसेंस दिखाने के निर्देश जारी।
जिले में करीब 15 सौ से अधिक विद्यालय हैं, इनमें नव प्रयास, जनहितकारी और श्याम नाम की एनजीओ नगर क्षेत्र के विद्यालयों में बच्चों को दोपहर का भोजन बंटवाती है और ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में रसोइया बच्चों को मिड डे मील बनाकर परोसती हैं। आए दिन एनजीओ के मिड डे मील में शिकायतें आती हैं। खराब खाना होने के काऱण जूनियर विद्यालयों में पढ़ने वाले बहुत कम बच्चे मिड डे मील खाते हैं। आम लोगों के विरोध का कोई असर संचालकों पर पड़ता नहीं दिख रहा है।