शनिवार को वियतनाम के दक्षिणी फू क्यूओक द्वीप के निकट मलेशियाई एयरलाइंस की विमान दुर्घटना में विमान में सभी यात्रियों के मारे जाने की आशंका है। इसमें पांच भारतीयों समेत 239 यात्री सवार थे। चेन्नई की निवासी चंद्रिका शर्मा जो एक एनजीओ के लिए काम करती हैं, वो भी एक सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए इसी विमान में क्वालालंपुर से मंगोलिया जा रहीं थी।
चीनी मीडिया में के अनुसार, भारतीय यात्रियों में स्वानंद कोलेकार, चेतना कोलेकार, सुरेश कोलेकार, चंद्रिका शर्मा और प्रहलाद श्रेष्ठा शामिल हैं.
MH370, Malaysian Plane Crash.