नई दिल्ली: एनजीओ आदर्श परिवार ने स्कूली बच्चो के साथ मिलकर 68वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया । इस अवसर पर बच्चो ने हाथ में तिरंगा लेकर के एक रैली भी निकली। रैली में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने हिस्सा लेकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया। श्री डी एन भगत ने ध्वजरोहण किया और बच्चों के संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की हमें इस राष्ट्रीय पर्व को मिल जुलकर प्यार के साथ मनाना चाहिए। कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता बिट्टूजी,राजू अतुल्ला के साथ-साथ कई गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। संस्था के इस पहल को लोगों ने काफी सराहा।