दिल्ली : निर्मल ग्राम पुरस्कार (एनजीपी)-2013 के लिए राज्य स्तरीय चयन समितियों से अब तक यह पुरस्कार 5,446 ग्राम पंचायतों को यह पुरस्कार प्रदान करने सम्बंधी सिफारिशें प्राप्त हुई हैं। इन सिफारिशों का मौके पर जाकर सत्यापन का कार्य चल रहा है जिसके अप्रैल, 2014 तक पूरा हो जाने की उम्मीद है। यह जानकारी मंगरवार को लोक सभा में एक प्रश्न के उत्तर में केंद्रीय पेय जल एवं स्वच्छता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भरत सिंह सोलंकी ने दी।
उन्होंने बताया कि जब निर्मल ग्राम पुरस्कार के लिए ग्राम पंचायतों का चयन खुले में शौच जाने पर प्रतिबंध, सबके लिए पेय जल और स्वच्छता की उपलब्धता, व्यक्तिगत शौचालयों के निर्माण, स्कूलों में स्वच्छता, राष्ट्रीय ग्रामीण पेय जल कार्यक्रम के दिशा-निर्देशों के अनुरूप पेय जल आपूर्ति, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन और तरल अपशिष्ट प्रबंधन के मानकों को ध्यान में रखकर किया जाता है।
पेयजल और स्वच्छता विभाग | DEPARTMENT OF DRINKING WATER AND SANITATION