यामाहा मोटर इण्डिया सेल्स प्रा लिमिटेड ने दिल्ली में एनजीओ नवज्योति के साथ मिलकर नवज्योति-यामाहा टेकनिकल स्कूल मजरी कराला, सेक्टर 22, रोहिणी, नई दिल्ली में खोला है। नवज्योति-यामाहा टेकनिकल स्कूल एक ऐसा ‘सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स’ होगा जहाँ युवा, दोपहिया वाहनों पर तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त करके टू-व्हीलर टेकनिशियन के रूप में विशेषज्ञता हासिल कर सकेंगे। इसके बाद, उन्हें यामाहा की डीलरशिप्स में ही नौकरी भी दी जाएगी, ताकि उन्हें समाज का अहम सदस्य बनने में मदद की जा सके।
इस अवसर पर यामाहा मोटर इण्डिया सेल्स प्रा लिमिटेड के प्रबन्ध निदेशक श्री मसाकी असानो ने कहा, ‘‘वर्तमान में, उद्योग जगत में अगर कौशल की बात की जाए तो एक विशाल अंतराल देखने को मिलता है। वहीं दूसरी ओर बड़ी संख्या में अप्रशिक्षित युवा हैं जिन्हें बेरोज़गारी की गम्भीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है। मुझे उम्मीद है कि बड़ी संख्या में युवा इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपना पंजीकरण करवाएंगे, इससे वे अपने भविष्य को बेहतर बना सकेंगे और अपने एवं अपने परिवार को एक बेहतर ज़िन्दगी दे सकेंगे।’’
इस अवसर पर अपने विचार अभिव्यक्त करते हुए यामाहा मोटर इण्डिया सेल्स प्रा लिमिटेड में वीपी- स्ट्रैटजी एण्ड प्लानिंग श्री रविन्द्र सिंह ने कहा, ‘‘यह भारत में यामाहा का दूसरा आधिकारिक दोपहिया तकनीकी प्रशिक्षण स्कूल है जो उद्योग जगत को कुशल एवं प्रशिक्षित मैनपावर उपलब्ध कराएगा। हम इसी साल देश में 5 और स्कूलों का उद्घाटन करेंगे और इसके बाद आने वाले सालों में भी ऐसे कई स्कूल खोले जाएंगे। हम विशेष रूप से आर्थिक दृष्टि से कमज़ोर युवाओं पर अपना फोकस बनाए हुए हैं। ऐसे युवाओं को हम यामाहा प्रोद्यौगिकी का प्रशिक्षण प्रदान करके आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं, ताकि वे अपने आप को एवं अपने परिवार को एक बेहतर ज़िन्दगी दे सकें।’’
सीएसआर पहल के तहत यामाहा मोटर इण्डिया सेल्स प्रा लिमिटेड देश के सरकारी तकनीकी संस्थानों तथा एनजीओ के साथ साझेदारी कर आर्थिक दृष्टि से कमज़ोर वर्ग के युवाओं को यामाहा प्रोद्यौगिकी के बारे में प्रशिक्षण प्रदान करके उन्हें यामाहा डीलरशिप्स में नौकरी देने के लिए प्रयासरत है। यह यामाहा टेकनिकल एकेडमी सेर्टिफिकेशन के साथ यामाहा ट्रेनिंग स्कूलों के लॉन्च के लिए एनजीओ के साथ साझेदारी भी करेगी।